1 min read

इलाज कराकर लौटेंगे वित्त मंत्री पेश करेंगे अंतरिम बजट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ही एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे। इस बात की पुष्टि वित्त मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने की है. बता दें कि जेटली द्वारा बजट पेश किए जाने को लेकर कई प्रकार की बातें हो रही थीं। कहा जा रहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में हो सकता है कि अंतरिम बजट उनकी जगह कोई और पेश करे. हालांकि, शीर्ष सूत्रों ने ऐसे अटकलबाजियों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की कि वित्त मंत्री जेटली बजट भाषण भी पढ़ेंगे। जेटली इस समय अमेरिका में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. जेटली ने न्यूयॉर्क से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कॉन्क्लेव को संबोधित किया और कहा, ‘चुनावी वर्ष का बजट आम तौर पर एक अंतरिम बजट होता है, यही परंपरा रही है और कोई कारण नहीं होना चाहिए जिससे कि हम उस परंपरा से दूर हो जाएं। लेकिन तब अर्थव्यवस्था का बड़ा हित हमेशा तय करता है कि अंतरिम बजट में क्या होना चाहिए और यह कुछ ऐसा है जिस पर चर्चा या खुलासा इस स्तर पर नहीं की जा सकती।

यहां से शेयर करें