1 min read

संक्रमण की चपेट में लालू यादव >> शरीर में सिरम क्रिएटनिन का स्तर भी बढ़ा

रांची। रांची स्थित रिम्स के पेइंग वॉर्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिर संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. शरीर में संक्रमण बढऩे की वजह दाएं पैर में फोड़ा होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद के दाएं पैर के घुटने के पिछले हिस्से में बाल टूटने से घाव हो गया है. इसकी वजह से उनके शरीर में संक्रमण का स्तर बढ़ गया है. सिरम क्रिएटनिन भी सामान्य से बढ़कर 1.8 पर पहुंच गया है। इससे पहले लालू यादव को डिप्रेशन की शिकायत बताई गई थी।

गौरतलब है कि इन दिनों डॉ. उमेश प्रसाद की टीम की देखरेख में ही लालू का इलाज चल रहा है। मालूम हो कि लालू यादव को डिस्चार्ज करते समय एम्स ने भी उनके डिप्रेशन में होने की बात का उल्लेख किया था। जानकारी के मुताबिक, लालू यादव को शुगर के साथ-साथ ग्यारह अन्य बीमारियों ने भी अपने चपेट में ले रखा है। जिनमें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी की बीमारी भी शामिल हैं। इन बीमारियों की वजह से डॉक्टर ने उन्हें खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। दरअसल बीते कुछ दिनों से लालू का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था।

यहां से शेयर करें