हाफिज जैसे आतंकियों का सिर ही शहीदों को श्रंद्घाजलि:रामदेव
नोएडा। नोएडा डायलॉग में आज योग गुरु बाबा रामदेव एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू करने से पहले 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान बाबा रामदेव ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी श्रद्धांजलि सही तभी मानी जाएगी, जब भारत हाफिज सईद जैसे आतंकियों का सिर काट कर लाएगा। मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म करने के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। भारत को बड़े कदम उठाने चाहिए ताकि आतंकवाद से मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि नोएडा डायलॉग से शहर की समस्याएं उजागर हो रही है यहां ज्यादातर गंदगी की समस्याएं ह,ैं जिसे उजागर करने के लिए प्रिंट मीडिया को आगे आना होगा। गंदगी से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाना चाहिए उन्होंने कहा कि गोपाल कृष्ण अग्रवाल जन सेवा में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही। मेरा इन्हें पूरा आशीर्वाद है और यदि चुनाव लड़ते हैं तो उसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं। इसके बाद प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने शहर में अलग-अलग चल रही परियोजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे है।उन्होंने नोएडा में स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में चल रही योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा इस मौके पर कैप्टन विजय सक्सेना कैलाश चंद्र कैंट आरो के सीएमडी महेश गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।