हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से बिहार काराकाट विधायक राजेश्वर राज ने की मुलाकात। 

बिहार के रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा से पूर्व बीजेपी विधायक एवं क्रीड़ा भारती के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राज ने आज चंडीगढ़ हरियाणा सीएम आवास में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की एवं हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व में तीसरी बार नॉनस्टॉप सरकार बने एवं नया सैनिक को दूसरी बार सीएम बनने की बधाई दी।

Oplus_131072

उन्होंने सीएम सैनी को 1 अप्रैल को रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज में आयोजित होने वाले भारतीय नव वर्ष उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें अपनी सहमति देते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होने का भरपूर प्रयास करेंगे। 

 

बता दे की पिछले 10 वर्षों से यह कार्यक्रम है बिक्रमगंज में आयोजित होता रहा है जिसमें आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होते रहे हैं। इ‌स कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल भी शामिल होते रहे है। 

बता दें कि राजेश्वर राज बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और काराकाट विधानसभा से विधायक रहे हैं। राजेश्वर राज बिक्रमगंज में यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से यह कार्यक्रम करा रहे हैं और देश की जानी-मानी हस्तियों के साथ बिहार प्रदेश के प्रबुद्धजनों की इस कार्यक्रम में सहभागिता होते रही हैं।

 

यहां से शेयर करें