हमारे स्पिनरों के पास अनुभव है : सिमंस

बेंगलुरू। भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले मैच से अतंर्राष्ट्रीय टेस्ट स्तर पर पदार्पण करने वाली अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा है कि उनकी टीम के स्पिनरों के पास भारतीय परिस्थिति में गेंदबाजी करने का अनुभव है।  सिमंस एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्हें साथ ही उम्मीद है कि भारत अपने तीन स्पिनरों के साथ मैच में उतरेगा। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में सिमंस से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जब मैं अफगानिस्तान के साथ आयरलैंड में था तो वहां कि पिच पर इस विकेट से ज्यादा घास थी और फिर भी वह स्पिन ले रही थी। मेरा मानना है कि हमारे गेंदबाजों के पास इस तरह की पिच पर गेंदबाजी करने का अनुभव है।

यहां से शेयर करें