नोएडा। लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फेज-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को रोककर उससे मोटरसाइकिल व नगदी लूट ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार सेक्टर 63 से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच उसे कुछ बदमाशों ने रोका और हथियार दिखाकर उससे मोटरसाइकिल लूट ली।
अजय ने मौके से पुलिस को फोन किया। मगर तब तक बदमाश यहां से भाग चुके थे। अजय का कहना है कि यदि समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो बदमाश पकड़े जा सकते थे।