ग्रेटर नोएडा। जलपुरा गांव के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं के छात्र की खेलते वक्त अचानक गिरकर मौत हो गयी। चिकित्सकों की शुरूआती जांच-पड़ताल में छात्र रोहित सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है। रोहित सिंह की उम्र 15 वर्ष है।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार मंगलवार को स्कूल में रोहित सिंह खेलते वक्त बेहोश होकर गिर पड़ा। स्कूल के टीचरों ने कुछ देर बच्चे के हाथ पैर दबाया और पानी भी पिलाया, लेकिन बच्चा होश में नहीं आया, जिसके बाद परिजनों को सूचित करते हुए शिक्षकों ने पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : एक आम व्यक्ति के लोन लेने में घिस जाते है जूते, ये गिरोह लेता था चंद दिनो में
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी के बाद गेट से कुछ दूरी पर छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। उन्होंने छात्र को ओआरएस का खोल दिया। इसके बावजूद छात्र ने जब कोई रिस्पांस नहीं दिया, तो स्कूल कि टीचर उसे अस्पताल लेकर भागे। इसी बीच परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था, हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलपुरा गांव उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला है। इसी स्कूल में छात्र के साथ आठवीं में उसका भाई और सातवीं में बहन भी पड़ती है।