नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बेबुनियाद बताया है। बिपिन रावत ने कहा कि हमें इस रिपोर्ट पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, कुछ रिपोर्ट्स मोटिवेटड होती हैं। रावत बोले कि सेना घाटी में शानदार काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो आतंकी आजकल हमले की साजिशें रच रहे हैं, वह तकनीक का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें सेना पर सवाल उठाए गए थे, इस रिपोर्ट का भारत सरकार समेत सभी राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध किया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है, कश्मीर में राजनीतिक समाधान के किसी भी प्रस्ताव में यह बात शामिल होनी चाहिए कि वहां हिंसा का चक्र बंद हो। इस रिपोर्ट में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे जाने की भी चर्चा की गई है, जिसका घाटी में विरोध हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर में नागरिकों के अपहरण, हत्या और यौन हिंसा जैसे मानवाधिकार उल्लंघन के वाकये जारी हैं।