नोएडा। सेक्टर 19 में आज सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को जैसे ही इस संबंध में सूचना मिली तो सेक्टर 19 चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज एके वर्मा ने बताया कि टी-सीरिज चौराहे से सेक्टर 19 में प्रवेश करते ही एक ट्रांसफार्मर रखा है जिसके साथ में यह शव पड़ा हुआ था। इस व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति ने एक्सीडेंट करने के बाद इसे यहां फेंका हो। हालांकि चोट के निशान हत्या के इरादे से आए हैं या फिर दुर्घटना में आए हैं इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता।
पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयासरत