नोएडा। प्राधिकरण की नई पार्किंग पॉलिसी को लेकर विरोध तेज हो चला है। सेक्टर-18 में आज से लेकर 9 जुलाई तक दुकानें बंद कर दुकानदार धरने पर बैठेंगे। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि जब तक बदहाल व्यवस्था नहीं सुधरेगी तब तक वे धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि पार्किंग की बढ़ी दरो को लेकर दुकानदारों पर अतरिक्त बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने अलग-अलग मांगे उठाई हैं।
सुशील कुमार जैन ने बताया कि 7 जुलाई से 9 जुलाई तक सेक्टर-18 बन्द का निर्णय सभी दुकानदारों की सहमति से लिया गया है। हम लोग पिछले चार महीने से पार्किंग की लड़ाई को लड़ रहे है और अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुच पाए है। हमने आज तक इस बन्दी से बचने के हर सम्भव प्रयास किए किन्तु सरकार ने सुनवायी के बजाय इतनी मंहगी पार्किंग को जनता एवं सेक्टर-18 के व्यवसायियों और कर्मचारियों पर जबरदस्ती थोपा है। जिस तरीके से इस व्यवस्था को लागू किया गया उससे सभी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। अत: इस बंदी मे अपने प्रतिष्ठानो को स्वत: बन्द करके इन दिनो मे सङक पर आकर धरना प्रदर्शन मे सहयोग करके अपनी एकता एवं ताकत का एहसास कराया जाएगा।
संगठन मे शक्ति ही किसी समस्या से मुक्ति दिला सकती है यह कोई किसी एक की समस्या नही है।
दरों में बदलाव की दरकार
चार पहिया वाहनों के लिए 20 रू पहले 6 घंटे हेतु तथा उसके बाद 10रू घंटा अतिरिक्त एवं अधिक 60 रू पूरा दिन का लिया जाए। दो पहिया वाहन के लिये 10 रू पहले 6 घंटे उसके बाद 5 रू घंटा अतिरिक्त एवं अधिकतम 30 रू लिए जाए।
बहुमंजलीय पार्किंग के लिये चार पहिया बाहन पहले 6 घंटे के लिये 20रू एवं पूरे दिन का 40 रू लिया जाये। दो पहिया वाहन से पहले 6 घंटे हेतु 10रू तथा पूरादिन के लिये 20 रू लिया जाये। बहुमंजलीय पार्किंग से सेक्टर 18 के लिये कम से कम 20 ई रिक्सा चलायी जाये। जिसका रू हमारे साथ बैठकर निर्धायित किया जाये एवं इस परिचालन को हमारी एवं रिटा आर्मी आफीसर की निगरानी मे किया जाए।
13 thoughts on “सेक्टर-18 में पार्किंग की समस्या बरकरार धरने पर बैठेंगे दुकानदार”
Comments are closed.