सुनील छेत्री स्पेन के लिए करेंगे चीयर
फीफा विश्व कप
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन की टीम के लिए चियर करेंगे। वह काफी समय से इस पूर्व चैंपियन टीम को फॉलो करते रहे हैं लेकिन अगले ही पल वह यह कहने से भी नहीं चूकते कि उनकी पसंदीदा टीम के चैंपियन बनने के आसार कम हैं। फुटबॉल स्टार छेत्री ने किसी टीम के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी तो नहीं की, लेकिन जिन चार टीमों को दावेदार बताया उसमें स्पेन भी शामिल है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस बार खिताब जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, फ्रांस और बेल्जियम में से ही कोई टीम जीतेगी। इनमें जर्मनी की संभावना ज्यादा है। इंग्लैंड को कम करके आंका जा रहा है, लेकिन अगर यह टीम कोई करिश्मा कर दे तो इसमें आश्चर्य नहीं होनी चाहिए। छेत्री से जब पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या है जो इन टीमों के चैंपियन बनने की संभावना उन्हें सबसे ज्यादा लग रही है तो उनका जवाब था कि ये सभी टीमें बड़े टूर्नमेंटों की टीम हैं। इन्हें पता है कि उच्च स्तर पर कैसे खेला जा सकता है।
ी