सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दादरी। कोतवाली दादरी पुलिस ने हाल ही में रावल गैस एजेंसी से चोरी गए 22 सिलेंडर बरामद कर लिए हैं। यह गिरोह सिलेंडर चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर बेचता है। इस गिरोह ने कई अन्य चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 28 अक्टूबर को रावल गैस एजेंसी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर चोर सामान बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए युवकों के नाम प्रदीप पुत्र मूलचंद, केशव पुत्र मेघराज, रोहित पुत्र सतवीर, फिरोजपुर नाथ जी पुत्र अहमद सिद्धकी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 22 सिलेंडर और महिंद्रा पिकप बरामद कर लिया गया है।

यहां से शेयर करें