सिग्नेचर ब्रिज पर एक और बाइक सवार की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर एक और हादसा हो गया है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। आज सुबह करीब 8.20 बजे पुलिस को फोन पर यह जानकारी दी गई कि सिग्नेचर ब्रिज पर हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार शंकर (24) और दीपक (17) नांगलोई की तरफ से आ रहे थे कि तभी उनकी बाइक का एक्सिडेंट हो गया। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शंकर की मौत हो गई। वहीं दीपक के घुटने में चोट लगी है। बाइक शंकर चला रहा था जबकि उसका कजिन भाई दीपक पीछे बैठा था।

यहां से शेयर करें