सपा के बागियों के हाथ मिला रहे हैं अमर सिंह, बना सकते हैं नई पार्टी
भाजपा करेगी अमर सिंह को नई पार्टी बनाने में मदद
15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकता है नई पार्टी का एलान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के निकाले गए अमर सिंह अब नईं पार्टी बनाने की फिराक में हैं। इसके लिए वे सपा के बागी नेताओं से हाथ मिला रहे हैं। सूत्रों की माने तो अमर सिंह का मकसद समाजवादी के वोटरों में सेंध लगाकर भाजपा को फायदा पहुंचाना है। खबर है इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक सप्ताह पहले अमर सिंह और सपा नेता से हरियाणा में खुफिया मुलाकात भी की थी। आप को बता दें कि अमर ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं मोदी का प्रशंसक हूं और आगे की जिंदगी उन्हीं के नाम है। हालांकि, उन्होंने ये साफ कर दिया कि अभी भाजपा में जाने का कोई इरादा नहीं है। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में एक सभा के दौरान मंच से विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए अमर सिंह का नाम लिया था। मोदी ने कहा था कि जिनकी नीयत साफ नहीं, वे पर्दे के पीछे कारोबारियों से मिलते हैं। अमर सिंह के पास इन सबकी हिस्ट्री है
अगर सूत्रों की माने तो अमर सिंह ने नई पार्टी का नाम तय कर लिया गया है। इसके अलावा पदाधिकारी भी चुने जा चुके हैं। 15 अगस्त के बाद कभी भी यह ऐलान हो सकता है।