‘संस्कारी आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप

मुंबई। 1990 के दशक के मशहूर शो ‘तारा की लेखिका व निर्माता विनता नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर करीब दो दशक पहले उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आलोक नाथ पर्दे पर अपनी ‘संस्कारी छवि के लिए जाने जाते हैं। नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैंने इस क्षण के आने का 19 साल से इंतजार किया। नंदा ने कहा कि वह फिल्म और टीवी उद्योग में सबसे ‘संस्कारीÓ व्यक्ति माने जाते थे। नंदा द्वार पोस्ट में ‘संस्कारीÓ, ‘मुख्य अभिनेताÓ और ‘उस दशक का स्टारÓ जैसे शब्दों का जिक्र किया जाना साफ तौर पर आलोक नाथ की ओर इशारा कर रहा था। बाद में उन्होंने एसएमएस के जरिए आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा, यह आलोकनाथ है। मुझे लगा कि संस्कारी कहना काफी होगा।
हैशटैगमीटू मूवमेंट ने नंदा को भी अपने इस दुखद दास्तां को बयां करने के लिए प्रेरित किया।
नंदा ने लिखा, वह एक शराबी, लापरवाह और बुरा शख्स था लेकिन वह उस दशक का टेलीविजन स्टार भी था, इसलिए न केवल उसे उसके बुरे व्यवहार के लिए माफ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उसे और भी ज्यादा बुरा बनने के लिए उकसाते थे। उन्होंने कहा कि उसने शो की मुख्य अभिनेत्री को भी परेशान किया।

यहां से शेयर करें