श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादियों ने तीन स्थानीय युवकों का अपहरण किया है। शोपियां के सादपोरा पायीन इलाके में रहने वाले युवकों का अपहरण हुआ है। अपहरण किए गए युवकों के नाम शाहिद अहमद, फरूख अहमद और राजा कांदूर है। राजा कांदूर कुलगाम का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।