शिमला। शिमला के शनिवार को सुबह एक जीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई। एक यात्री जख्मी है बताया जा रहा है। रोहडू के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शिमला के एसपी ओमपति जामवाल के हवाले से खबरों मे बताया गया है कि हादसा त्युणी रोड पर जुब्बल तहसील के कुड्डू गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सनैल में हुआ।
जुब्बल और स्वरा पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग हिमाचल प्रदेश की हाटकोटी से उत्तराखंड के त्यूणी जा रहे थे।