नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में शमशुल नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 1, सेक्टर 3, सेक्टर 57 और सेक्टर 58 में संचालित फूड वैन का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
खाद्य सामग्री को तैयार करने के लिए शुद्ध खाद्य तेलों और मसालों का प्रयोग करने तथा आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एसके सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 34 स्थित फूड वेंस का निरीक्षण कर स्वच्छता संबंधी निर्देश दिए गए। राकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिड डे मील निर्माण करने वाले प्रतिष्ठान जन हितकारी सेवा समिति निकट खेरली नहर बिलासपुर का निरीक्षण कर दुर्गा ब्रांड हल्दी पाउडर का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया।
प्रयोगशाला से जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग संजय शर्मा के द्वारा दी गई है।