शहदरा ड्रेन क्लीन करने का काम जोरों पर

नोएडा। हिंडन को साफ-सुथरा बनाने के लिए मेरठ मंडल के कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने जिम्मा उठाया है। उन्होंने शहदरा ड्रेन को साफ-सुथरा करने पर ट्विट किया है कि निजी कंपनियों की मदद से ये काम किया जा रहा है। डा. प्रभात कुमार ने ट्विट में लिखा है कि बायो रेमिडेशन की तकनीक से गंदे नालो को साफ करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इस कोशिश में वे सफल साबित होंगे। क्योङ्क्षक हिंडन को गंदा करने में सबसे बड़ी भूमिका इन्हीं गंदों नालो की है।

यहां से शेयर करें