नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने प्रीपडे कस्टमर्स के लिए 100 फीसदी कैशबैक ऑफर्स की शुरुआत की है। यह ऑफर चुनिंदा पैक्स के लिए है। वोडाफोन के इस कैशबैक ऑफर के लिए आपको My Vodafone ऐप यूज करना होगा। यह कैशबैक 50-50 रुपये के वाउचर के तौर पर दिए जाएंगे। 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये के रीचार्ज पर ये कैशबैक मिलेगा। ये तीनों वोडाफोन के अनलिमिटेड प्लान हैं। आपको बता दें कि ये 100 फीसदी कैशबैक ऑफर अलग अलग सर्कल में थोड़ा अलग भी हो सकता है।