विदेश में एमबीबीएस कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी

नोएडा। विदेश में एमबीबीएस कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के कब्जे से फर्जी मोहर तथा अलग-अलग यूनिवर्सिटी इसके लेटर पैड आदि बरामद किए गए हैं। यह गिरोह सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 20 पुलिस को सूचना मिली थी। एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर छात्रों से 20 2000000 रुपए वसूलने वाले गिरोह की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इनके कब्जे से फर्जी मोहर व अन्य नकली ऑफर लेटर बनाने की सामग्री बरामद की गई है।

कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई है।
-मनीष सक्सेना
एसएचओ, सेक्टर-20

यहां से शेयर करें