ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने लोहे की आड़ में तस्करी हो रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गलत नंबर लिख कर आ रहे ट्रक को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। उसमें हजारों की संख्या में पेटियां रखी हुई थी जिसकी कीमत करीब 32 लाख 73 हजार रुपए आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बिसरख पुलिस ने एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में अवैध शराब पकडऩे के लिए अभियान चलाया और मुखबिर की सूचना पर ग्लैक्सी मेगा गोलचक्कर पर ट्रक पकड़ लिया। ट्रक में सवार दोनों लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।