ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने नियुक्त किए गए सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को कलेक्ट्रेट के सभागार में बुलाया और चुनाव की तैयारियों को लेकर उनसे विस्तृत चर्चा की।
श्री सिंह ने यहां अधिकारियों से कहा कि चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक कार्य योजना बनाकर कार्यवाही की जाए। ताकि चुनाव के वक्त किसी भी तरह का विवाद न उपजे। खबर लिखे जाने तक जिला अधिकारी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में एडीएम प्रशासन केशव कुमार, एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल समेत दर्जनों अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यहां पर एक डेमों करके भी अधिकारियों को दिखाया गया।