रि. फौजी को घर में घुसकर मारी गोलीग्रेटर

नोएडा। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंगरौली में आज तड़के हथियारबंद बदमाशों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर में घुसकर उस पर गोलियां चला दी। फौजी को एक गोली सिर में लगी है जिससे उसकी हालत काफी नाजुक बनी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में रिटायर्ड फौजी के परिजनों से शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मंगरौली निवासी श्याम सिंह अपने घर में मौजूद था। इसी दौरान अचानक से कई बदमाश उनके घर में घुस गए तभी बदमाशों ने श्याम सिंह पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। श्याम सिंह के सिर में एक गोली लगी है। मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित के मुताबिक श्याम सिंह के सिर में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर घर में घुसकर बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।

यहां से शेयर करें