रावण पहुंचे कैलाश पर्वत
नोएडा। सेक्टर-12 स्थित बजरंग रामलीला संचालिका समिति (पंजीकृत) वृहस्पतिवार को रावण, कुम्भकरण के जन्म की लीला से प्रारम्भ हो कर रावण एवं कुम्भकरण के द्वारा तपस्या कर ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त करना, रावण अत्याचार, रिषि -मुनियाओ द्वारा भगवान् विष्णु के अवतार के लिए प्रार्थना करना तथा रावण का कैलाश पर्वत पर जाना और शिव की पूजा करने की लीला दिखाई जाएगी। आज शिरंग रिषि द्वारा राजा दशरथ के पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करना, राम जन्म, राम का गुरुकुल जाने, शिक्षा प्राप्त कर अयोध्या वापिस आने तथा विस्वामित्र का अयोध्या आकर राम को तप की रक्षाके लिए मागने तक की लीला दिखाई जाएगी। रामलीला मंचन के समय समिति के सभी पदाधिकारीगण तथा सदस्यओ के अतिरिक्त निदेशक ए के पान्डेय, सुरेश मीना, राजेश पांडे, अजय सिंह, बी के पान्डेय, कुल भुषण राय नागर, अनुराग गोविल, कमल चुग, बन्धु त्रिपाठी, सुकोमल, अनिरुद्ध त्यागी, सुनील सिन्हा, सतीश पी एस नागर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।