राफेल मामले में पीएम मोदी दें मेरे सवालों के जवाब : राहुल

नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं. शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राफेल पर चर्चा से भाग रहे हैं. हमारे सवालों का अभी भी जवाब नहीं दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर राफेल के दाम किसने तय किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 30000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी की कंपनी को दिया गया।

यहां से शेयर करें