अस्थाना और वर्मा की छुट्टी, राव अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त
छुट्टी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आलोक वर्मा
नई दिल्ली। सीबीआई के अंदर नंबर-1 और नंबर-2 की लड़ाई के बीच बुधवार रात कुछ ऐसा हुआ, जो इस जांच एजेंसी के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। रात में ही सीबीआई की टीम बदल दी गई। अभी तक इस मामले में सुलह की कोशिशों में लगी सरकार ने केंद्रीय सर्तकता आयुक्त (सीवीसी) की सिफारिश मिलने के बाद बेहद सख्त फैसला करते हुए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना, दोनों को ही छुट्टी पर भेजा। इसके साथ ही पहली बार सीबीआई का दफ्तर सील हुआ और सुबह अधिकारियों को बैरंग वापस लौटाया गया। इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम की कहानी रात 11 बजे के बाद से शुरू हुई। उधर आलोक वर्मा इस छुट्टी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए जिसकी सुनवाई कल होनी है।