राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई

नोएडा। लोकसभा चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराने के लिए जिलाधिकारी ने आज सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जिलाधिकारी चुनाव से संबंधित उनसे वार्ता कर रहे हैं और उनकी समस्याएं जानेंगे, कि वोटिंग के दौरान क्या-क्या दिक्कतें आती हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के नुमाइंदों को आमने-सामने बिठा कर हर व्यक्ति की समस्या का समान रूप से निस्तारण किया जाएगा। सभी प्रत्याशियों को सामान व्यवस्था देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्घ है। इस बैठक में सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी के साथ साथ कई अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। खबर लिखे जाने तक बैठक जारी थी।

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई

Comments are closed.