युवक की हत्या कर शव पुलिया के नीचे फेंका

जेवर। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाने की मंशा से पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना जेवर क्षेत्र में बंधा की पुलिया के नीचे हरिश्चंद्र का शव पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की तो उसकी शिनाख्त हो गई।
इस संबंध में पुलिस ने हरिश्चंद्र के भाई रामशरण की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल हत्या क्यों हुई है इस संबंध में पुलिस जानकारी इक_ा कर रही है।
थाना प्रभारी रामसेन सिंह का कहना है कि हत्या के कारण कई तरह के बताए गए हैं।

हत्या के कारण स्पष्टï नहीं हो सके हैं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
– रामसेन सिंह, थाना प्रभारीहत्या के कारण स्पष्टï नहीं हो सके हैं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
– रामसेन सिंह, थाना प्रभारी

यहां से शेयर करें