ई-रिक्शा लूट कर भाग रहे बदमाशो को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ दबोच लिया , एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, जबकि साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। घायल बदमाश के पास से लूट हुआ ईरिक्शा तथा एक तमंचा ,कारतूस, खोखा कारतूस बरामद किया है।
एसीपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 58 के थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी और चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने पुलिस टीम के साथ चैकिग के दौरानथाना क्षेत्र के जयपुरिया रोड, सेक्टर-62 के पास मुठभेड के दौरान साथी लुटेरा बदमाश गोली लगने से घायल हो गया ।उसकी पहचान शाहरूख पुत्र अजीम निवासी डासना, थाना मसूरी, गाजियाबाद के रूप में की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश का एक साथी इमरान मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है। बदमाश द्वारा अपने साथी इमरान के साथ मिलकर डी पार्क के पास से ई-रिक्शा लूट की घटना को कारित किया गया था। इमरान के विरूद्ध पूर्व से 6 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।