मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बड़का बना चैंपियन

बड़ौत । वीर स्मारक इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय खेलकूद मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राइमरी स्तर पर बड़का न्याय पंचायत चैंपियन और जूनियर बालिका में न्याय पंचायत लुहारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक स्तर में न्याय पंचायत अंगदपुर पहले स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसए राजीव रंजन मिश्र, नगर पालिका चेयरमैन डा. दुष्यंत तोमर ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, उंची कूद, खो-खो, कबड्डी, बैडङ्क्षमटन, क्रिकेट आदि स्पर्धाओं में बालक-बालिकाओं ने दम दिखाया। बीईओ विनोद वर्मा और विश्वास चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संचालन राजीव दांगी व राजीव तोमर ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाध्यापक हारुण अली मनव्वर और रामकृष्ण का सहयोग रहा।

यहां से शेयर करें