बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला आने वाली फिल्म बागी 3 में टाइगर श्राफ के अपोजिट नई अभिनेत्री को लांच करेंगे। साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्राफ को लेकर बागी और बागी 2 जैसी सुपरहट फिल्में बनाई है। ‘बागी 2 रिली? होने के पहले ही फिल्म साजिद ने ‘बागी 3 की अनाउंसमेंट कर दी। बागी और बागी 2 जैसी फिल्मों में साजिद को टाइगर का काम इतना अधिक पसंद आया कि उन्होंने फिल्म की अगली कड़ी की अनाउंसमेंट भी कर दी थी। टाइगर अब बागी 3 की तैयारी कर रहे हैं। टाइगर अगले साल मई या जून में ‘बागी 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे। बागी 3 का निर्देशन अहमद खान करेंगे। कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला बागी 3 में भी एक नई अभिनेत्री को लांच करेंगे। बागी में श्रद्धा कपूर और बागी 2 में दिशा पटानी ने काम किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बागी 3 में साजिद , टाइगर के अपोजिट किस अभिनेत्री को काम करने का अवसर देते हैं।