बनारस में मनेगा प्रवासी दिवस >> जेवर एयरपोर्ट का होगा प्रमोशन

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण लगाएंगे प्रदर्शनी

नोएडा। बनारस में 21 जनवरी से होने जा रहे प्रवासी दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सम्मेलन में 164 देशों के एनआरआई शिरकत करेंगे। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और यहां प्रवासी लोगों को वह निवेश के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे। प्रवासी दिवस के मौके पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें 50 फीसद हिस्सा केंद्र सरकार अपने विभागों के कामकाज को दर्शाएंगे। 50 फीसद हिस्सा उत्तर प्रदेश को दिया गया ह, जिसमें यूपी अपने विकास कार्यों और औद्योगिक पॉलिसी को प्रदर्शित करेगा। इस प्रदर्शनी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण को जगह दी गई है। तीनों प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट को प्रदर्शनी में अहमियत दी जाएगी ताकि उसका प्रमोशन हो सके यहां एयरपोर्ट बनने से उद्योगों को कैसे सहूलियत मिलेगी और पर्यटक को कैसे बढ़ावा मिलेगा इसे भी दर्शाया जाएगा। जेवर में एयरपोर्ट बन जाने के बाद आगरा, लखनऊ, दिल्ली बेहद नजदीक हो जाएंगे। प्रवासी दिवस पर लगने वाली प्रदर्शनी के लिए तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यहां से शेयर करें