नोएडा। मतदाताओं कि नींद खोलने के लिए आज स्कूली छात्रों ने शहर के विभिन्न इलाकों में रैली निकाली। जिला प्रशासन के आह्वान पर रैली निकाली गई।
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र रैली की अगुवाई कर रहे थे। जिला अधिकारी कैंप कार्यालय से रैली की शुरुआत की गई और शहर के विभिन्न इलाकों में होती हुई रैली गुजरी। इस दौरान स्कूली छात्र नारे लगा रहे थे कि ‘घर-घर यह संदेश दो, वोट दो वोट दोÓ स्कूलों के अध्यापकों ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है। जब उनके बच्चे घर जाकर उन्हें बताएंगे तो अभिभावकों में एक अलग से उम्मीद जगती है और बात मानते हैं।
इस रैली में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। कई स्कूल प्रबंधकों ने रैली से अलग भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पैदल मार्च कर किया। जिलाधिकारी बीएन सिंह का कहना है कि अधिक से अधिक मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।