मेरठ। मेरठ जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र के अल यासिर मीट फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण 3 मजदूरों की मौत हो गई है। मजदूर फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे थे, जहां जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और दम घुटने के कारण तीनों की मौत हो गई। फैक्ट्री का सीवर कई महीने से खराब पड़ा था। इसकी सफाई कराने के लिए मैनेजर सलाउद्दीन ने बिजौली निवासी सत्यवान को 10 हजार रुपए में ठेका दिया था।