ऩोएडा। मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने स्पाइस मॉल में बने पंजाबी रसोई रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियों के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने एवं फोन कर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। हालांकि इससे पहले छात्रा के कुछ दोस्त जब रेस्टोरेंट वाले को छेड़छाड़ ना करने के लिए कहने पहुंचे थे तो रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस से सांठगांठ कर उन्हें झगड़ा करने के आरोप में जेल भिजवाया था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर -24 क्षेत्र के अंतर्गत स्पाइस मॉल में पंजाबी रसोई नामक रेस्टोरेंट में मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही युवती खाना खाने आई थी। इसी दौरान यहां पर हिमांशु नामक कर्मचारी ने उसका मोबाइल नंबर लिया और कहा कि नंबर पर फोन पर आप से फीडबैक लिया जाएगा तभी यह नंबर उसने प्रदीप कुमार को दे दिया। प्रदीप आए दिन व्हाट्सएप पर उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा। जब यह बात युवती ने अपने कुछ साथियों को बताई तो यह लोग बातचीत करने के लिए पंजाबी रसोई के मालिक रवनीत कालरा के पास पहुंचे बात नहीं बनी। मौके पर पुलिस बुलाई गई और इन चारों छात्रों को थाना सेक्टर 24 पुलिस पकड़ कर ले गई। मामला उजागर होने पर युवती की शिकायत पर हिमांशु-प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।