एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन समेत चार लोगों की चेयरमैन के साथ बैठक करा रहे डॉ. महेश शर्मा
नोएडा। शहर के 22 सामाजिक संगठनों के आंदोलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंच गए। उन्होंने यहां आंदोलन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। यहां उन्होंने आंदोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन समेत चार लोगों को साथ लिया और प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन से मीटिंग कराने के लिए लेकर चले गए। यहां आंदोलनरत लोगों ने बिना मांगे पूरी किए जाने पर समझौता नहीं करने की बात कही है। खबर लिखे जाने तक डॉ. महेश शर्मा प्राधिकरण अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच बैठक जारी थी।