पैदल जा रहे युवक को रोडवेज बस ने कुचला

नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत सिटी सेंटर के पास देर रात एक बेकाबू रोडवेज बस ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि बीती रात मोरना गांव में किराए पर रहने वाला दीपक पैदल लौट रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद यहां लोगों ने बस को घेर लिया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा एक की मौत
थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यहां से शेयर करें