नई दिल्ली। दिल्ली में पेड़ों की कटाई को लेकर सियासत जोरों पर है जहां आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने पेड़ काटने की इजाजत नहीं दी। वही बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर में अरविंद केजरीवाल और इमरान हुसैन की तस्वीर दिखाते हुए पोस्टर में लिखा गया है कि पेड़ों के कातिल अरविंद केजरीवाल। इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि जब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर पेड़ काटे जा रहे थे तब दिल्ली सरकार ने इस पर कोई रोक क्यों नहीं लगाई।