पेड़ से लटका मिला युवक का शव

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरपुर गांव में एक युवक का शव गांव में ही बने समशान घाट में पेड़ से लटका हुआ मिला। गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से लटके हुए शव की सूचना गांव में जाकर दी। आसपास गांव में रहने वाले लोगों की भीड़ मोके पर पहुंची जिसकी सूचना 100 नम्बर पर दी।

पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से नीचे उतारा ओर जांच में जुट गई। जांच में मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले 27 वर्षीय संजू के रूप में हुई। संजू टेम्पो चलाता। पिछले कई महीनों से संजू का अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था, जिस से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ तृतीय पियूष कुमार ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरपुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक गांव का ही रहने वाला है। गृहकलह के चलते आत्महत्या की है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही कोई तहरीर प्राप्त होती है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें