कानपुर। आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली से शातिर बदमाश अनिल ‘टमाटर’ घायल हो गया। जबकि एक सिपाही को गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घायल बदामाश से पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक अनिल ‘टमाटर’ के खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र के जरीब चौकी इलाके की है। वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। जिसकी पहचान शातिर अपराधी अनिल ‘टमाटर’ के रूप में हुई।