फर्रुखाबाद। देर रात हत्या के आरोपी को पकडऩे गई पुलिस की शातिर अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि एक सिपाही तेज सिंह घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों की पहचान अवनीश यादव और अमित उर्फ गुड्डू के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस घायल बदमाशों से पूछताछ कर रही है मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि नवाबगंज थाने की पुलिस बीते दिनों सुधारानी कल्लू के आरोपियों को पकडऩे के लिए सक्रिय थी। पुलिस ने इन बदमाशों को नाला बघार के पास घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। वहीं बदमाशों की गोली से एक सिपादी तेज सिंह जख्मी हो गया। एसपी के मुताबित सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों पर पुलिस ने 15 हजार की इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे और कारतूस बरामद किए है।