पुरूषों एमिटी में अंर्तसंस्थान खेल प्रतियोगिता 2018 का आयोजन

नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे अंर्तसंस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2018 के अंर्तगत आज तैराकी के विभिन्न खेलों के मुकाबले एमिटी स्पोर्टस कांप्लेक्स मे हुए। जिसमें प्रथम मैच पुरूषों के 50 मीटर का बटरफ्लाई मैच हुआ जिसमें एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सार्थक आंनद ने 34.31 सेंकड मे पूरा करके प्रथम स्थान, एमिटी लॉ स्कूल नोएडा के बिक्रम ने 34रू56 सेंकड में पूरा करके द्वितीय स्थान एंव एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइसेस के पारस ने 39रू10 सेकंड में पूरा करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं के 50 मीटर का बटरफ्लाई मैच में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेषन की भाविषा ने 43.15 सेकंड में पूरा करके प्रथम स्थान, एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की अनविता ने 52 सेकंड में पूरा करके द्वितीय स्थान एंव एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस की वंषिका ने 1 मिनट 28 सेकंड में पूरा करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

50 मीटर का ब्रीट्स स्ट्रोक मैच में एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अमन गुप्ता ने 36र.57 सेकंड में पूरा करके प्रथम स्थान, एमिटी लॉ स्कूल नोएडा के उत्र्कष ने 43.40 सेकंड में पूरा करके द्वितीय स्थान एंव एमिटी इंटरनेषनल बिजनेस स्कूल के महक सिंह ने 46रू84 सेकंड में पूरा करके तृतीय स्थान प्राप्त किया वही महिलाओं के 50 मीटर का ब्रीट्स स्ट्रोक मैच में एमिटी लॉ स्कूल नोएडा की अत्रयी दास ने 51.09 सेकंड में पूरा करके प्रथम स्थान, एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की अनविता ने 54.35 सेकंड में पूरा करके द्वितीय स्थान, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेषन की भाविषा ने 56रू13 सेकंड में पूरा करके तृतीय स्थान हासिल किया है।

नेट बॉल के पुरूषों के आज दो मुकाबले हुए जिसमें प्रथम मुकाबला एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम एंव एमिटी लॉ स्कूल टीम के मध्य हुआ जिसें एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम ने चारों भाग में कुल 19 पाइंट बनाये वही एमिटी लॉ स्कूल नोएडा की टीम मात्र 11 पाइंट बना पाई। इस तरह यह मैच एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम ने 08 पाइंट से जीत लिया।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “पुरूषों एमिटी में अंर्तसंस्थान खेल प्रतियोगिता 2018 का आयोजन

Comments are closed.