पीड़ितों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण: डीएम
1 min read

पीड़ितों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण: डीएम

Ghaziabad news : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को महात्मा गांधी सभागार में पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आरटीई के तहत लाभार्थी छात्र को दाखिला ना देने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने स्कूल को दाखिला ना लेने स्पष्टीकरण मांगते हुए नियमों के तहत दाखिला करने के लिए निर्देशित किया। जबकि कुछ पीड़ितों भूमि विवाद को लेकर भी शिकायतें दी। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि उक्त मामलों की जांच करते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्ता से शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए। एक शिकायत में अवैध निर्माण के तोड़ने को लेकर शिकायत की गयी । जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह जीडीए से नक्शा पास कराकर निर्माण करें और वैद्य तरीके से निर्माण करवाएं। इसके साथ ही अनेक प्रकार की शिकायतें शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी को प्रेषित की गई। जिलाधिकारी ने अनेक समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का मौके पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

यहां से शेयर करें