हाथरस। पति से हुए झगड़े के बाद एक महिला ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना अलीगढ़ रोड स्थित गांव की है।
जानकारी के मुताबिक गांव का युवक मेहनत मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। सात साल पहले शादी हुई थी। नौ सितंबर को वह काम कर घर पहुंचा तो पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आक्रोश में महिला ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया।
महिला को आनन-फानन अलीगढ़ ले जाया गया। जहां दो दिन उपचार चला। हालत में सुधार न होने पर परिजन आगरा के प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां भी हालत बिगड़ती गई और मंगलवार रात महिला की मौत हो गई। शव देर रात गांव लाया गया। मायके वालों ने ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया और सौ नंबर पर सूचना दी तो हाथरस गेट एसआई अजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर देने के लिए कहा, लेकिन मायके वालों ने समय मांगा।
दोनों बच्चों के भविष्य को देखते हुए दोनों पक्षों में समझौता हो गया। मायके वालों ने बुधवार को ही जमीन बच्चों के नाम कराई तथा पति से यह लिखित में लिया कि वह हर महीने बच्चों के लिए रुपये जमा करेगा। इसके बाद पुलिस कार्रवाई से परिजनों ने इन्कार कर दिया।