नौ सौ करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त
सदरपुर में 126600 मीटर और आगापुर में 30,000 मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इसमें से कुछ जमीन बेची जा चुकी है और कुछ पर प्राधिकरण योजना लाएगा।
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने आज अतिक्रमण हटाने के लिए गांव सदरपुर और आगापुर में अभियान चलाया है। प्राधिकरण ने करीब 900 करोड रुपए की जमीन कब्जा मुक्त कराई है। इस जमीन पर झुग्गियां बनी हुई थी। जिन्हें खाली करने के लिए प्राधिकरण ने कई बार चेतावनी दी। मगर यहां लोगों ने झुग्गियां खाली नहीं की प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ताने सुबह से ही गांवों में जाकर अभियान शुरू कर दिया। कुछ जगह लोगों ने भैसे बांधी थी, उन्हें हटाकर तुरंत बुलडोजर चलाया गया। इसके अलावा दर्जनों झुग्गियां बनाकर लोग यहां रह रहे थे। उन्हें भी हटा दिया गया। ज्यादातर जमीन ग्रुप हाउसिंग की है। जिस पर लोगों ने कब्जा किया हुआ था। सदरपुर में 126600 मीटर और आगापुर में 30,000 मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इसमें से कुछ जमीन बेची जा चुकी है और कुछ पर प्राधिकरण योजना लाएगा। आज हुई कार्रवाई से ग्रामीणों में डर का माहौल है क्योंकि दोनो ही गांवों को छावनी में तब्दील किया गया है।