नोएडा में रहे शांति एंव भाईचार के लिए पुलिस का प्लान

वैसे समय समय पर पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने को अहम कदम उठाती रही है। इस बार त्योहारों से पहले रणनीति बना ली है। पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर जिले में आगामी त्योहारो के दृष्टिगत शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कमिश्ररेट पुलिस समय समय पर पीस कमेटी तथा धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग करती है। इसी क्रम में एडीसीपी नोएडा ने नोएडा जोन के एसीपी के साथ सेक्टर 06 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सभी धर्म के धर्म गुरूओं सोसाटियों के सम्मानित नागरिको के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने को मीटिंग की । एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी तथा नोएडा जोन के एसीपी द्वारा मीटिंग में सभी सम्मिलित धर्मगुरूओं व सम्भ्रांत नागरिकों से कहा गया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के साथ ही हम सभी की भी जिम्मदार नागरिक होने के नाते ड्यूटी बनती है। इस दौरान सम्मिलत धर्म गुरूओं से अपील करते हुये उपद्रवियों द्वारा फैलायी जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने के कहा गया साथ ही बिना परमिशन के किसी भी प्रकार के आयोजन, माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने, पब्लिक प्लेस पर किसी भी प्रकार के आयोजन न करने इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी। तथा यदि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई घटना कारित करने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें