समर्थकों के साथ अरविन्द भाटी पैनल ने किया नामांकन
नोएडा। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) के चुनाव को लेकर सर्द माहौल में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चुनाव में तीन पैनल किस्मत आजमा रहे हैं। चौधरी कुशलपाल पिछले दो बार से अध्यक्ष पद पर बने हैं। जबकि राजकुमार चौधरी कई बार अध्यक्ष रह चुके हैं।
तीसरा पैनल अरविंद भाटी का है। अरविंद भाटी युवा हैं और कर्मचारियों में उनकी अच्छी पकड़ है। वे दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछली बार चुनाव में वे काफी दमदार चुनाव लड़े थे और कम वोट से ही उन्हें शिकस्त मिली थी।
इस बार उनके खेमे में एक मझे हुए खिलाड़ी के रूप में कुशलपाल पैनल के महासचिव अशोक शर्मा शामिल हुए हैं। जिससे समीकरण गड़बड़ाने की उम्मीद है। हालांकि चौधरी राजकुमार अपने पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का हवाला देकर वोट मांग रहे हैं।
ठीक इसी तरह चौधरी कुशलपाल भी कर्मचारियों के हितों में कराए गए फैसलों को बता कर खुद को कर्मचारियों का हितकारी बता रहे हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले में कौन किसको पछाड़ेगा यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। मगर तीनों ही पैनलों ने चुनाव में ताकत झोंक दी है।