नोएडा। भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती नोएडा के सभी 6 मंडलों में बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर आज महाराणा प्रताप मंडल में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती के अवसर पर एक मेडिकल कैंप का आयोजन आयोजन शिव दुर्गा धाम मंदिर सेक्टर 22 नोएडा में किया गया इस मेडिकल कैंप में ग्रामवासियों व आए हुए सभी लोगों ने मेडिकल जांच का फायदा उठाया और इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर पुष्प अर्पण किए पुष्प चढ़ाए तथा उनको नमन किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने खून की जांच कराई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, एस पी चमोली, गोपाल गौर , मनोज चौहान, किसान मोर्चा के अध्यक्ष, विनोद शर्मा समेत अनु लोग भी उपस्थित रहें।