देशभर के कलकारों से गूंज उठा दिल्ली का राजा का मंच

नई दिल्ली। 21वॉ ”दिल्ली के राजा श्री गणपति महाराज के नाम से विश्व विख्यात् श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर भव्य आयोजन पिछले 20 साल से करते आ रहे हैं। यह आयोजन दिल्ली के राजा उत्सव समिति की ओर से राष्ट्रीय राजधानी के रमेश नगर, नई दिल्ली में 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है । पंडाल की सजावट एवं फल-फूलो की सेवा श्री के.के. शर्मा (ऐमिल वाला) की तरफ से है । आज के यजमान रमेश पोपली एवं अचल विज एवं परिवार थे । इसके अलावा दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
दिल्ली के राजा के मुखय संगरक्ष रमेश आहूजा नें कहा – दिल्ली का राजा गणेश उत्सव हर साल उनके लोगो को जोड़ रहा है, इस बार पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ पर अधिक जोड़ देगे, जिसकी आज समाज में बहुत जरुरत है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह ने बताया कि इस उत्सव से सभी वर्गों एवं धर्मो के लोगो में आपसी भाई चारा बढ़ता है। यह गणेश उत्सव श्री बाल गंगाधर तिलक के सन्देश को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।
आयोजन समिति के महामंत्री श्री राजन चड्ढा ने कहा, ÓÓधरती का श्रृंगार वृक्ष लगायें बार-बार, गौ सेवा एवं सुरक्षा ही हमारे जीवन को करेगी साकार।
आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष श्री दीपक भारद्वाज ने कहा कि इस उत्सव में बहुत सारे लोग दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों से भी आते हैं। जहा पिछले वर्ष दस दिवसीय इस उत्सव में साढ़े चार लाख लोग आये थे वही इस वर्ष पांच से साढ़े पांच लाख लोगो के आने की संभावना है।
उत्सव आयोजन समिति के सदस्य श्री हर्ष बंधू ने बताया कि 20 वर्षों से श्री गणेश उत्सव में गणेश जी की भक्ति से जुड़े सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर आपसी भाई-चारे एवं श्रद्धा के साथ बड़ी धूम धाम से इस उत्सव को मनाते है।
इस साल 21वा ”दिल्ली के राजा गणेश चतुर्थी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ औऱ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” है।
इस बार गणेश उत्सव के माध्यम से लोगों में ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सन्देश देने का प्रयास किया गया है। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहाँ से लाओगे अगर बेटी नहीं बचाओगे तो मेडल कहां से लाओगे। आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। बेटियां समाज पर बोझ नहीं है – हमें ये कार्य आगे बढ़ाना है और घर-धर तक तक पहुचाना है। बेटियां को बचाना है, पढ़ाना है और आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में भक्तों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। इस बार पंडाल में भंडारे की व्यवस्था भी की गयी है, कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर भी कई कदम उठाये गये हैं जैसे कि ष्टष्टञ्जङ्क, कैमरे अलावा पुलिस भी मौजूद रहेगी। पंडाल में अंदर और बाहर बड़ी-बड़ी रुश्वष्ठ स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं। पार्किग की भी उचित व्यवस्था है। दिल्ली के राजा का पांडाल वाटर प्रूफ है और भक्तों सुरक्षा व्यवस्था के लिए वालिंटियर के साथ-साथ गैर सरकारी सिक्योर्टी गार्डस् की भी व्यवस्था की गई है..वहीं इस बार उत्सव की शोभा बढाने के लिए बेहतरीन जगमगाती रोशनी का भी इंतजाम किया गया है 7
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिविर भी आयोजित की जाएगा। जिसमें जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क परामर्श, चश्मे, दवाइयां एवं प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।

यहां से शेयर करें